Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye in Hindi । नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो कैसे लगाएं

क्या आप भी अपने फोटो को नोटिफिकेशन बार में सेट करना चाहते हो। तो नीचे पढ़े.....





तो दोस्तो आज के शुभ दिन में मै आप को बताने वाला हूं की आप अपने मोबाइल फोन के नोटिफिकेशन बार मैं अपना या अपने गर्लफ्रेंड का फोटो कैसे लगा सकते हो। इसके लिए आप को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस मैं जैसे-जैसे बताया हूं उस ट्रिक्स का फॉलो करे।







नोटिफिकेशन बार मैं अपना फोटो कैसे लगाए!

या मेसेज डाटा पेज मे अपना फोटो कैसे लगाए?



1). नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आप को एक एप्लिकेशन (App) को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है One Shade।


2). App को डाउनलोड करने के बाद एप्लिकेशन को (Opne) खोलना है और जैसे ही एप्लिकेशन को खोलोगे तो एक दो एड्स आ सकता है तो आप को उस एड्स को स्किप (skip) कर देना है।


3). ओर ओपन (Open) करने के बाद आप के सामने तीन ऑप्शन आ जायेगा एक आएगा Dual SIM तो आपको ऑन करके Allow कर देना। और दूसरा ऑप्शन आएगा Accessibility ओर आप इसको जैसे ही ऑन करोगे तो आप को आप को एक One Shade का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को One Shade के ऊपर क्लिक करके इसको भी allow कर देना है। और तीसरा ऑप्शन Notification कर के आएगा और जैसे ही इसको ऑन करोगे तो आप को App permission में भेज देगा तो आप को बस One Shade को Allow कर देना है।


4). सब कुछ Allow करने के बाद आप के सामने पांच छे ऑप्शन आएगा तो आप को Colors के ऊपर क्लिक करना है और जैसे ही Colors के ऊपर क्लिक करोगे तो सबसे ऊपर ही आप को दिखाई देगा Custom Background Image तो आप को उसी के ऊपर क्लिक करना है और जैसे ही क्लिक करोगे तो आप को Select का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को उसी के ऊपर क्लिक करना है और जैसे ही आप सेलेक्ट में क्लिक करोगे तो आप का गैलरी खुल जायेगा और आप अपने मनपसंद का फोटो को सेलेक्ट कर लेना और फोटो को अच्छा से क्रॉप कर के ओके कर देना है और आप के नोटिफिकेशन बार में फोटो लग जायेगा App डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे! 

                                                     धन्यवाद!









Blogger द्वारा संचालित.